Wednesday, 12 October 2011

BSS

टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण की पिटाई करने वाला संगठन भगत सिंह क्रांति सेना अबतक छह लोगों के खिलाफ फतवा निकाला चुका है। इसमें सैयद अली शाह गिलानी,मीरवाइज उमर फारुख,यासीन मालिक,एस.ए.आर.गिलानी,अरुंधति रॉय और अग्निवेश जैसी शख्सियत हैं।
सेना के कार्यकर्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा का कहना है कि इन छह लोगों का कार्यक्रम देश के किसी भी कोने में होगा, हम हर हाल में रोकेंगे।
दैनिक भास्कर डॉट कॉम से बातचीत में तेजेंद्र ने कहा कि भगत सिंह क्रांति सेना का निर्माण का एक साल पहले ही किया गया है। इससे पहले वह भाजपा में ही शामिल थे। लेकिन भाजपा ऐसे कामों की इजाजत नहीं देती थी, जिसके कारण उन्होंने सेना का निर्माण किया।
सेना ने अपने ब्लॉग और फेसबुक पर अपनी परिचय में लिखा है कि हमने ये तय किया है की देश के किसी भी कोने में हम कोई भी राष्ट्रविरोधी और भारतीय सेना के विरोध में कोई कार्यक्र म नहीं चलने देंगे। सेना के कार्यकर्ता न तो जेलों से डरते हैं ना ही मुकदमों से।
सेना का का ऑफिस नई दिल्ली के विष्णु गार्डन के मंगल बाजार में स्थित है। सेना के कई कार्यकर्ता पहले भी कई बार हिरासत में लिए  जा चुके हैं। इसके अलावा इनके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। बड़ी संख्या में यह संगठन युवाओं को जोड़ना का भी काम कर रहा है।

अरुंधति व मीरवाइज पर भी कर चुके हैं हमले
20 मई को दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में जब अरुंधति राय अपनी किताब ब्रोकन डेमोक्रेसी के लांच पर पहुंची थी तो सेना के कार्यकर्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा,विष्णु गुप्ता समेत चार लोगों ने उनका विरोध किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इससे पहले पिछले साल 30 नवंबर को दिल्ली में ही जम्मू-कश्मीर हुर्रियत कांग्रेस के नेता मीरवाइज उमर फारुख पहुंचे थे तो सेना के कार्यकर्ताओं ने विहिप,भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ पहुंच कर उनकी कार के ऊपर अंडे,पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी थी।

भगत सिंह क्रांति सेना के फेसबुक पेज का एडमिनिस्ट्रेटर खुद तेजेंद्र सिंह बग्गा है। अपनी प्रोफाइल पर इसने एक तस्वीर में वह श्री श्री रविशंकर के साथ ख़ड़ा है। नीचे लिखा है कि गिलानी को जूता मारने पर श्री श्री रविशंकर ने हमें घर बुलाकर मुबारकबाद दी। 

No comments:

Post a Comment